img-fluid

चीन ने पहली बार आर्मी परेड में प्रदर्शित की खतरनाक DF-5C न्यूक्लियर मिसाइल

September 03, 2025

बीजिंग। चीन (China) ने जापान (Japan) के खिलाफ द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) में जीत की 80वीं वर्षगांठ पर अपनी सबसे खतरनाक इंटर-बैलिस्टिक परमाणु मिसाइल (Intercontinental Ballistic Nuclear Missile) का पहली बार बुधवार को आर्मी परेड (Army Parade) में प्रदर्शन किया। डीएफ-5सी नई प्रकार की तरल-ईंधन वाली अंतरमहाद्वीपीय रणनीतिक परमाणु मिसाइल है। रिपोर्ट के अनुसार इस मिसाइल की अनुमानित रेंज 20,000 किलोमीटर से अधिक है। यह रक्षा भेदन और सटीकता में बेहद परफेक्ट मानी जाती है। यह दुनिया के किसी भी हिस्से में पहुंच सकती है।

परेड में चीन ने पहली बार नए हथियार प्रणालियों की एक श्रृंखला प्रदर्शित की। इसमें डीएफ-5सी के अलावा 5000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली डीएफ-26डी जहाज-रोधी बैलिस्टिक मिसाइलें, सीजे-1000 लंबी दूरी की हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलें, वायु रक्षा प्रणालियां, एचक्यू-29 बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर, ‘कैरियर किलर’ मिसाइलें, नया युद्धक टैंक टाइप 99बी और कई रॉकेट लॉन्चर शामिल हैं। इसके साथ ही वाहन-आधारित लेजर रक्षा हथियार, चार प्रकार के विमानवाहक-आधारित जेट लड़ाकू विमान, समुद्र में गहराई तक मार करने वाले ड्रोन, एच-6जे लंबी दूरी के बमवर्षक, हवाई पूर्व चेतावनी विमान, सेना और नौसेना के ड्रोन भी हैं।


इसकी गणना दुनिया के सबसे खतरनाक मिसाइलों में है। इस अंतरमहाद्वीपीय रणनीतिक परमाणु मिसाइल की मारक क्षमता पूरे विश्व को कवर करती है। यह हर समय तैनात रहती है। ताकि प्रभावी रूप से निवारण किया जा सके, ताकत द्वारा युद्धों को रोकने में मदद मिले और विश्व को स्थिर करने में योगदान दे। मिसाइल प्रौद्योगिकी और परमाणु निरस्त्रीकरण विशेषज्ञ प्रोफेसर यांग चेंगजुन ने बताया, “डीएफ-5सी तरल-ईंधन वाली अंतरमहाद्वीपीय रणनीतिक परमाणु मिसाइल ने चीन की पिछली डीएफ श्रृंखला की मिसाइलों के विकास के दौरान प्राप्त प्रौद्योगिकियों और अनुभवों को एकीकृत किया है, जिसमें डीएफ-5 श्रृंखला और डीएफ-41 मिसाइलों के तकनीकी लाभ शामिल हैं। यह महत्वपूर्ण रणनीतिक मूल्य प्रदान करती है।”

Share:

  • मारुति सुजुकी ने लॉन्च की 5 स्टार रेटिंग वाली नई एसयूवी Victoris, गाड़ी में मिलेंगे ये फीचर्स

    Wed Sep 3 , 2025
    डेस्क। देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार (Passenger Car) मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आज अपनी एंट्री-एसयूवी सेगमेंट (Entry-SUV Segment) की नई कार विक्टोरिस (Victoris) लॉन्च (Launched) कर दी। मारुति सुजुकी की ये नई कार तमाम लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। मारुति सुजुकी विक्टोरिस सेफ्टी के लिहाज से भी एकदम सॉलिड है, जिसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved