img-fluid

पाकिस्तान को कर्ज चुकाने के लिए चीन ने दी एक साल की मोहलत

March 09, 2025

इस्लामाबाद. चीन (China) ने पाकिस्तान (Pakistan) के 2 बिलियन (2 billion) अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के लोन को चुकाने की अवधि एक वर्ष (one year) के लिए बढ़ा दी है. इससे आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का दबाव कम हो गया है. मूल रूप से लोन 24 मार्च को चुकाया जाना था, लेकिन चीन ने समय सीमा बढ़ाने पर सहमति जताई है, जिससे पाकिस्तान को महत्वपूर्ण वित्तीय राहत मिलेगी.


जियो न्यूज ने वित्त मंत्रालय के हवाले से चीन द्वारा लोन की अवधि बढ़ाने की पुष्टि की है, साथ ही कहा है कि यह विस्तार ऐसे समय में किया गया है, जब पाकिस्तान आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है, जिसमें विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव भी शामिल है. पाकिस्तान के लगभग 92 प्रतिशत विदेशी लोन तीन प्रमुख स्रोतों से लिया गया है, जिसमें बहुपक्षीय और द्विपक्षीय ऋणदाता और अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड शामिल हैं.

द्विपक्षीय ऋणदाताओं में कुल विदेशी लोन और देनदारियों को देखते हुए चीन शीर्ष पर है. इस बीच, नकदी की कमी से जूझ रहा पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से नए लोन की मांग कर रहा है. इसके लिए वाशिंगटन स्थित आईएमएफ की टीम वर्तमान में बातचीत के लिए पाकिस्तान में है.

ट्रंप से चोट खाकर चीन को याद आई भारत की दोस्ती, कहा- ‘ड्रैगन-हाथी मिलकर दुनिया बदल सकते हैं’
बता दें कि पाकिस्तान ने आर्थिक संकट से बाहर निकलने में मदद के लिए पिछली गर्मियों में 7 बिलियन अमेरिकी डॉलर की विस्तारित निधि सुविधा (ईएफएफ) हासिल की थी. इसने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और सरकार ने कहा है कि देश दीर्घकालिक सुधार की राह पर है.

Share:

  • समुद्र के उपर से गुजर रहे प्लेन में यात्री ने खोल दिया अचानक दरवाजा, फिर...

    Sun Mar 9 , 2025
    नई दिल्‍ली। स्पेन के मैड्रिड बराजास हवाई अड्डे (Madrid Barajas Airport, Spain) से वेनेजुएला की राजधानी काराकास (Venezuela-Caracas) जा रही प्लस अल्ट्रा फ्लाइट 701 (Ultra Flight 701) में उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने उड़ान के दौरान अचानक इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश की। यह घटना 28 फरवरी को घटी। यात्री ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved