img-fluid

चीन ने बनाया वो अचूक हथियार, हवा में फुस्स हो जाएगा अमेरिकी सुरक्षा सिस्टम

July 28, 2025

डेस्क: चीन (China ) वो देश है, जो किसी भी कीमत पर दुनिया में बादशाहत करने के लिए बेकरार है. उसकी अलग-अलग नीतियां हैं, जो न सिर्फ ग्लोबल पॉलिटिक्स (Global Politics) को प्रभावित करती हैं बल्कि वो रणनीतिक मामले में भी सुपरपावर अमेरिका (America) को पीछे छोड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में चीन ने एक बेहद महत्वपूर्ण खोज की है, जो अंतरिक्ष (Space) में अमेरिका को सीधे ललकारने वाली है.

चीन की तकनीकी ताकत दुनिया देख रही है. सबसे खास बात ये है कि वो कम से कम लागत में ऐसे हथियार बना रहा है, जो सीधे अमेरिका की सुपरमेसी को चैलेंज करते हैं. एक ऐसा ही हथियार उसने बनाया है, जो अंतरिक्ष मेंअमेरिका को नाकों चने चबवाने वाला है. जहां अमेरिका खुद को सबसे ताकतवर मानता है, वहां चीन का ये क्रिस्टल उसे बौना साबित करने के लिए बनाया गया है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर चीन ने स्पेस में ऐसा क्या हथियार प्लांट किया है.


चीन ने एक बहुत ही खास और ताकतवर क्रिस्टल बनाया है, जिसे बेरियम गैलियम सेलेनाइड – BGSe कहा जा रहा है. ये अंतरिक्ष में उसके लेजर हथियारों को और ज्यादा असरदार बना सकता है. इस क्रिस्टल का आकार 60 मिलीमीटर है और इसे चीन के वैज्ञानिक वू हाइक्सिन की टीम ने तैयार किया है.

इस क्रिस्टल यह इन्फ्रारेड किरणों को और ज्यादा दूरी तक बिना नुकसान के भेज सकता है. यह मौजूद क्रिस्टलों से 10 गुना ज्यादा गर्मी और ऊर्जा सहन कर सकता है. इसका सीधा मतलब ये है कि यह चीन के लेजर हथियारों को और भी ज्यादा ताकतवर बना सकता है क्योंकि ये उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाएगा. चीन को इस क्रिस्टल को बनाने में एक महीना लगा. वैज्ञानिकों ने इसे बेहद शुद्ध रसायनों से बनाया और कई दिनों तक गर्म करके धीरे-धीरे ठंडा किया, ताकि यह बिना किसी खराबी के तैयार हो सके.

चीन इस क्रिस्टल का इस्तेमाल ऐसे हथियारों में कर सकता है जो अंतरिक्ष में घूम रहे दुश्मन देशों के सैटेलाइट को निशाना बनाएं. खासतौर पर अमेरिका के लिए ये ज्यादा घातक है क्योंकि इसके जरिये अमेरिका के GPS और सुरक्षा से जुड़े सिस्टम जैसे SBIRS को खतरा हो सकता है.

Share:

  • ईरान ने अमेरिका के खिलाफ छेड़ी जंग, GPS को दिखाया बाहर का रास्ता; BeiDou को अपनाया

    Mon Jul 28 , 2025
    तेहरान: इजरायल (Israeli) के साथ युद्ध विराम (Ceasefire) होने के बाद भी ईरान (Iran) हर मोड़ पर चौकन्ना होकर चल रहा है. उसने युद्ध (War) के बाद अपनी नीतियों में बदलाव किया है. चाहे वो अफगानी नागरिकों (Citizens) को जासूसी के शक में बाहर का रास्ता दिखाना हो या फिर अमेरिका के नेविगेशन सिस्टम पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved