
बीजिंग। चीन (China) ने अपने अधिकारियों पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों (US Sanctions) के जवाब में कई अमेरिकियों और संगठनों पर प्रतिबंध(Sanctions) लगाए हैं। खबरों के मुताबिक चीन ने जिन लोगों पर प्रतिबंध लगाए हैं उनमें पूर्व अमेरिकी वाणिज्य सचिव विल्बर रॉस (Former US Secretary of Commerce Wilbur Ross) भी शामिल हैं। अमेरिका (America) ने हांगकांग(Hong Kong) में चीनी अधिकारियों पर प्रतिबंध क्षेत्र में सुरक्षा कार्रवाई के तहत लगाए थे।
चीन के विदेश मंत्रालय (Chinese foreign ministry) ने कहा कि हाल के अमेरिकी प्रतिबंधों ने हांगकांग के कारोबारी माहौल को चोट पहुंचाई है। इन प्रतिबंधों को बुनियादी मानदंडों का गंभीर उल्लंघन करने के लिए डिजाइन किया गया था। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनका मुल्क विल्बर रॉस समेत सात अमेरिकियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाएगा। पूर्व वाणिज्य सचिव रॉस ने उन फर्मों का विस्तार किया था जो बिना पूर्व लाइसेंस के अमेरिकी फर्मों के साथ व्यापार नहीं कर सकती थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved