
हांगकांग। पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में अहम इलाकों से पीछे हटने पर राजी होने के बावजूद चीन(China) की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी People’s Liberation Army (PLA) वास्तविक नियंत्रण रेखा Line of Actual Control (LAC) से लगते इलाकों में लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण(building infrastructure) कार्य कर रहा है।
हांगकांग पोस्ट के अनुसार, यह भारत के प्रति चीन के असली मंसूबों को दिखाता है जबकि वह तनाव वाले इलाकों से सैनिकों की वापसी पर कई दौर की सैन्य स्तरीय बातचीत कर चुका है। चीनी सेना द्वारा निर्माण कार्यों की शुरुआत इस साल से देखे जा रहे हैं और अगस्त 2021 में सैटेलाइट तस्वीरों द्वारा भी इन्हें देखा गया। इसके अनुसार, चीन देपसांग के पास सड़क का निर्माण कर रहा है। एलएसी (LAC) के पास हो रहे इस सड़क निर्माण से चीन की पीएलए की आवाजाही और आसान हो जाएगी। खबरों के मुताबिक तनाव के बीच सामान्य संबंधों की बहाली के लिए चीन की बातचीत की पेशकश एक धोखा है और कूटनीतिक और सैन्य बातचीत के बीच भारत के खिलाफ अपने को मजबूत बनाने की ही कोशिश कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved