
बीजिंग। चीन(China) ने आज यानी गुरुवार सुबह अपने नए तियांगोंग स्पेस स्टेशन (Tiangong Space Station) के निर्माण के लिए पहले तीन अंतरिक्ष यात्रियों (three astronauts) का दल रवाना किया है। चीन(China) के तीन अंतरिक्ष यात्रियों ने निए हैशेंप, लियु बोमिंग और तांग होंग्बो ने स्पेस स्टेशन के निर्माण के लिए उड़ान भरी। पृथ्वी की कक्षा में इस स्पेस स्टेशन का निर्माण (Building this space station in Earth orbit) चीन (China) को अगले साल के अंत तक पूरा करना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved