img-fluid

किसी का सगा नहीं चीन, पुतिन की पीठ में ‘खंजर’ घोंप रहे जिनपिंग; रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

June 08, 2025

डेस्क: रूस (Russia) और चीन (China) की दोस्ती को दुनिया ने एक मजबूत रणनीतिक साझेदारी के रूप में देखा है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) तो चीन को अकसर ‘बिना किसी सीमा वाला साझेदार’ कहते हैं, लेकिन एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रूसी खुफिया एजेंसी फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (Federal Security Service) चीन को एक दुश्मन की तरह देख रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के लिए चीन गंभीर खतरा बन चुका है. दस्तावेज में बीजिंग पर जासूसी, सैन्य तकनीक की चोरी और क्षेत्रीय महत्वाकांक्षाएं होने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

एफएसबी की लीक रिपोर्ट में चीन को खुलकर रूस की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाला देश बताया गया है. बीजिंग रूस के वैज्ञानिकों और जासूसों को फुसलाकर उनसे सैन्य गोपनीय जानकारियां निकालने की कोशिश कर रहा है. रूसी खुफिया एजेंसी का मानना है कि यह सब रूस के खिलाफ एक सुनियोजित योजना के तहत हो रहा है.


रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन, रूसी जासूसों और असंतुष्ट वैज्ञानिकों की भर्ती करने की कोशिश कर रहा है. सैन्य और तकनीकी गोपनीय जानकारी चुराने के लिए इन लोगों का इस्तेमाल कर रहा है. इसके अलावा वह उच्च संवेदनशीलता वाले रक्षा शोध को टारगेट कर रहा है. यह आरोप रूस और चीन की बढ़ती दोस्ती के दावों को झूठा साबित करने जैसा है. रिपोर्ट के अनुसार, एफएसबी को यह भी शक है कि चीन यूक्रेन में रूस की सैन्य गतिविधियों पर नजर रख रहा है. इसका मकसद पश्चिमी देशों के हथियारों और युद्ध रणनीति की जानकारी हासिल करना है.

इसके अलावा, चीनी शिक्षाविद रूस के कुछ क्षेत्रों पर भविष्य में दावा ठोकने के लिए वैचारिक आधार तैयार कर रहे हैं. इसके अलावा चीन खनन कंपनियों और यूनिवर्सिटी रिसर्च सेंटरों के जरिए आर्कटिक में भी जासूसी कर रहा है. चीन की ओर से यह काम बहुत बारीकी और योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है. 8 पन्नों वाले इस दस्तावेज में एफएसबी ने चीन की जासूसी गतिविधियों को रोकने के लिए स्पष्ट प्राथमिकताएं तय की हैं. इस एफएसबी रिपोर्ट की तारीख तो नहीं है, लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इसे 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में तैयार किया गया होगा. इस फाइल को Ares Leaks नामक साइबर क्राइम ग्रुप ने सार्वजनिक किया, लेकिन यह नहीं बताया कि उन्हें यह कैसे मिला.

Share:

  • बाबा बागेश्वर ने ऑस्ट्रेलिया में हिंदुओं से कहा- 'तुम इस देश में विलुप्त हो जाओगे'

    Sun Jun 8 , 2025
    डेस्क: छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ब्रिस्बेन (Brisbane) पहुंचे हैं, जहां वे कथा कर रहे हैं. उनकी कथा में हजारों की संख्या में हिंदू (Hindu) इकट्ठा हो रहे हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया से उनकी कथा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved