img-fluid

कोरोना के आंकड़ों के साथ चीन कर रहा है ऐसा खेल, मचेगी दुनिया में तबाही

May 26, 2025

डेस्क: एक बार फिर कोरोना ने भारत समेत पूरी दुनिया में दस्तक दे दी है. पिछली बार की तरह इस बार भी लग रहा है कि इसका केंद्र चीन है. लेकिन चीन एक बार फिर इसके आंकड़ों में खेल कर रहा है. जब एक बार फिर कोरोना का डर पूरी दुनिया में बना हुआ है, तो इसके खतरों और आंकड़ों का पता होना भी जरूरी है.

चीन में कोविड-19 संक्रमण चरम पर पहुंच रहा है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि अगले महीने इसमें कमी आनी शुरू होगी, लेकिन अधिकारियों ने जनता से सावधानी बरतने का आग्रह किया है. चीन की सरकार की तरफ से अभी तक इस बात को नहीं स्वीकारा गया है कि देश में कोरोना अपने पीक पर पहुंच गया है. अप्रैल के महीने तक देश में 160000 से ज्यादा लोग कोरोना से प्रभावित थे, लेकिन चीन ने इसको दुनिया में फैलने से रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं.


चीनी सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल (CDC) के डेटा के मुताबिक 31 मार्च से 4 मई के बीच फ्लू के लक्षण वाले रोगियों और गंभीर लक्षण वाले अस्पताल के मरीजों की जांच में पॉजिटिव मामलों की संख्या 7.5 फीसद से बढ़कर 16.2 प्रतिशत हो गई. यानी एक महीने से कम समय में ये आंकड़ा डबल से ज्यादा हो गया है. CDC के मुताबिक अप्रैल में देश भर में कुल 168,507 मामले सामने आए. इनमें से लगभग 5 फीसद मामलों की जांच से पता चला कि वे सभी ओमिक्रॉन वैरिएंट के थे, जिनमें मुख्य स्ट्रेन XDV सीरीज के थी. अप्रेल के महीने तक देश में 160000 से ज्यादा लोग कोरोना प्रभावित थे.

Share:

  • Covid-19: इस साल पहली बार एक्टिव केस 1000 के पार, दिल्ली में 100 से ज्यादा मरीज

    Mon May 26 , 2025
    नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर कोरोना वायरस (corona virus) के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वर्तमान में कोरोना के 104 एक्टिव केस (Active cases) (मामले) हैं. बीते एक हफ्ते में 99 नए मामले सामने आए हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved