img-fluid

संक्रमण के स्रोत का पता लगाने से रोक रहा चीन, कारण बहुत बड़ा है

December 31, 2020


बीजिंग । दक्षिण चीन में घने जंगलों से घिरी घाटियों में खदानों की सुरंग है जिसमें चमगादड़ों का जमावड़ा होता था। इन्हें अब तक कोरोना का सबसे करीबी स्रोत माना जाता है। इस इलाके को लेकर बहुत रुचि है क्योंकि यहां पर कोरोना वायरस के स्रोत के संकेत मिल सकते हैं। इस बीमारी ने दुनियाभर में 17 लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है लेकिन यह राजनीतिक संवेदनशीलता की वजह से सूचना के लिहाज से ‘ब्लैक होल’ बन गया है।

पत्रकारों को जाने से रोका
इस मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों के मुताबिक चमगादड़ों पर अनुंसधान करने वाली टीम हाल में यहां पहुंची थी लेकिन उनके द्वारा एकत्र नमूनों को जब्त कर लिया गया। इतना ही नहीं पत्रकारों को सादे कपड़ों में पुलिस ने पीछा किया और इलाके में जाने से रोक दिया।

कोरोना वायरस से इंसानों के संक्रमित होने की पहली घटना के एक वर्ष पूरा होने को है, लेकिन विभिन्न मीडिया संस्थानों द्वारा की गई जांच यह दिखाती है कि चीन की सरकार इस वायरस के स्रोत से जुड़े सभी शोध पर कड़ाई से नियंत्रण कर रही है और उन सिद्धांतों को बढ़ावा दे रही है, जिसमें वायरस की उत्पत्ति विदेश से होने की बात कही गई है।

चिनफिंग सरकार के इशारे पर हो रहा काम
गोपनीय दस्तावेजों के मुताबिक सरकार वैज्ञानिकों के रिसर्च की निगरानी कर रही है और यह अनिवार्य कर रही है कि रिसर्च पेपरों को प्रकाशित करने से पहले राष्ट्रपति शी चिनफिंग के अधीन कार्यरत कैबिनेट द्वारा प्रबंधित नए कार्यबल से पहले उन्हें अनुमोदित कराया जाए। सरकार के भीतर से दस्तावेजों के लीक होने की दुलर्भ घटना के तहत दर्जनों अप्रकाशित दस्तावेज सामने आए जो लंबे समय से जताई जा रहीं आशंकाओं की कथित तौर पर पुष्टि करते हैं कि यह कठोर नीति शीर्ष से लागू की जा रही है।

जानकारियां छिपाना पुरानी फितरत
मीडिया की जांच चीनी और विदेशी वैज्ञानिकों व अधिकारियों के साक्षात्कार के अलावा, सार्वजनिक नोटिस, लीक हुए ई-मेल, चीन की राज्य परिषद और चीन के रोग नियंत्रण एवं उन्मूलन केंद्र (सीडीसी) के अप्रकाशित दस्तावेजों पर आधारित है। इससे यह पता चलता है कि महामारी की अवधि में सरकार की गोपनीयता एवं शीर्ष से नियंत्रण की परिपाटी रही।

बना रहा यह बहाना
पहचान गोपनीय रखते हुए सीडीसी में कार्यरत एक विशेषज्ञ ने बताया, ‘वे कुछ लोगों को ही चुनते हैं जिनपर वे भरोसा कर सकते हैं और जिन्हें वे नियंत्रित कर सकें।’ इस संबंध में चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि वायरस दुनिया के कई हिस्से में मिले हैं और वैश्विक आधार पर इस पर शोध होना चाहिए।

Share:

  • अमेरिका में बाइडन ने की टीकाकरण की धीमी गति पर ट्रंप की आलोचना

    Thu Dec 31 , 2020
    वाशिंगटन । नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Newly elected President Joe Biden) ने कोविड-19 टीके के वितरण की गति पर देश के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) के नेतृत्व वाले प्रशासन की निंदा की है। उन्होंने कहा, मौजूदा गति से यदि टीकाकरण चला, तो अमेरिकियों को टीका देने में महीनों नहीं, बल्कि वर्षों का समय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved