
काठमांडू। डोकलाम और लद्दाख(Doklam and Ladakh) में भारतीय जमीन (Indian land) पर निगाह जमाया चीन (China) अब नेपाल(Nepal) की जमीन को भी कब्जे में लेना चाहता है। नेपाल सरकार की एक रिपोर्ट में चीन(China) पर पश्चिम नेपाल में अपनी साझा सीमा पर अतिक्रमण करने का चौंकाने वाला खुलासा किया गया है। इस रिपोर्ट को पिछले साल सितंबर में देश के पश्चिमी क्षेत्र स्थित हुमला में चीनी घुसपैठ (Chinese incursion) की खबरों के बाद तैयार किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved