
बीजिंग। चीन का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा प्रोजेक्ट अब अफगानिस्तान तक पहुंचेगा। इसे लेकर चीन ने पाकिस्तान और तालिबान सरकार के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय समझौता किया गया है। इसके तहत चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) परियोजना का विस्तार अफगानिस्तान तक किया जाना है। यह कदम अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और दक्षिण एशिया में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
बता दें कि CPEC चीन और पाकिस्तान के बीच एक महत्वपूर्ण आर्थिक सहयोग परियोजना है, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार, परिवहन और ऊर्जा कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है। इस परियोजना के तहत सड़कों, रेलवे और ऊर्जा संबंधी बुनियादी ढांचे के निर्माण पर ध्यान दिया गया है, ताकि माल परिवहन और आर्थिक सहयोग में तेजी लाई जा सके। यह परियोजना चीन को रणनीतिक रूप से भी बढ़त देता है। यही भारत की चिंता का मुख्य कारण है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved