img-fluid

किसी देश के साथ युद्ध नहीं चाहता चीन-राष्‍ट्रपति- राष्ट्रपति शी जिनपिंग

September 23, 2020

संयुक्त राष्ट्र । पड़ोसियों के साथ आक्रामक रवैये और अमेरिका के साथ तनाव के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि उनका देश किसी भी तरह का युद्ध लड़ने का इरादा नहीं रखता। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में शी ने कहा कि चीन दूसरे देशों के साथ मतभेदों को कम करने और विवादों को संवाद और बातचीत के जरिये सुलझाना जारी रखेगा।

बतादें कि शी जिनपिंग का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि चीन पिछले चार महीनों से पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत के साथ सीमा विवाद को लेकर अडि़यल रवैया अपनाए हुए है। पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो संदेश में शी ने कहा, ‘हम कभी भी आधिपत्य या प्रभाव की विस्तारवादिता की तलाश नहीं करेंगे। किसी देश के साथ शीत युद्ध या परंपरागत युद्ध लड़ने का हमारा कोई इरादा भी नहीं है।’

चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखिया और चीनी सेना के प्रमुख शी जिनपिंग का इस दौरान कहना यह भी था कि उनका देश खुले, सहकारी और सामान्य विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। इससे चीन की अर्थव्यस्था को और विकसित होने का मौका मिलेगा और वैश्विक अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी और प्रगति करेगी।

Share:

  • कोरोना मामले 56 लाख के पार, 45.40 लाख स्वस्थ

    Wed Sep 23 , 2020
    नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों की संख्या अब 56 लाख से अधिक हो गयी है जबकि नये मामलों की तुलना में रोगमुक्त लोगों की संख्या में मामूली अंतर रहा। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर रात तक 53,602 नये मामले सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved