बीजिंग (Beijing)। चीन और रूस (China and Russia) ने दक्षिण चीन सागर (small china sea) में लाइव-फायर नौसैनिक अभ्यास किया है। रूस और चीन (small china sea) की सरकारी मीडिया ने बताया है कि इस अभ्यास को दक्षिण चीन सागर के एक अनाम इलाके में अंजाम दिया गया। दोनों देशों ने हाल के वर्षों में अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद सैन्य और व्यापारिक संबंधों को मजबूत किया है। चीन के सरकारी नियंत्रण वाले ग्लोबल टाइम्स अखबार ने मंगलवार देर रात पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी का हवाला देते हुए कहा कि दोनों देशों को तीन दिवसीय अभ्यास के लिए कम से कम तीन जहाजों को तैनात करना था।
दक्षिण चीन सागर में की लाइव फायरिंग
रूस की RIA राज्य समाचार एजेंसी ने मंगलवार को रूस के प्रशांत बेड़े का हवाला देते हुए बताया कि रूसी नौसेना और चीनी नौसेना ने संयुक्त अभ्यास के हिस्से के रूप में तोपखाने की फायरिंग की। यह अभ्यास उत्तरी प्रशांत क्षेत्र में एक अलग संयुक्त नौसैनिक गश्त के पूरा होने के बाद हुआ है, जिसके बारे में रूसी रक्षा मंत्रालय ने पहले कहा था कि इसमें रूस के प्रशांत बेड़े के जहाजों की टुकड़ी शामिल थी, जिसमें दो कोरवेट, रेज्की और ग्रोम्की शामिल थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved