वाशिंगटन, प्रेट्र। अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान और विवादों को खत्म करने के लिए चीन को अमेरिकी सांसद ने पड़ोसी देशों के साथ मिलकर काम करने की सलाह दी है। भारत-चीन सीमा पर मौजूदा तनावपूर्ण हालात पर चिंता जताते हुए अमेरिकी सांसद ने शुक्रवार को कहा कि बीजिंग को अपने पड़ोसियों के साथ काम करना चाहिए।
भारतीय अमेरिकी सांसद एमी बेरा ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव से मैं चिंतित हूं और दोनों देशों से आग्रह करता हूं कि वे अपने दीर्घकालिक राजनयिक मेकैनिज्म का इस्तेमाल कर हालात को सुधारें।’ उन्होंने अपने ट्वीट में वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) पर सेना की मौजूदगी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि दक्षिण चीन सागर से वास्तविक नियंत्रण रेखा तक चीन की गतिविधियों से मैं चिंतित हूं। सांसद ने कहा, ‘चीन को अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करते हुए अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर काम करना चाहिए ताकि शांति बहाल हो सके और पड़ोसी देशों के साथ विवाद हल हो।’
मई महीने के शुरुआत से पूर्वी लद्दाख में LAC पर भारतीय और चीनी सेना (Chinese People’s Liberation Army,PLA) आमने सामने हैं। सोमवार को 45 सालों में पहली बार LAC पर फायरिंग हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved