
डेस्क: चीन (China) के पास दुनिया के कई खतरनाक हथियार है. वह कई मामलों अमेरिका (America) जैसे शक्तिशाली देश को टक्कर देता है. चीन ने एक बार फिर दुनिया के सामने अपनी ताकत दिखाई है. उसने पहली बार अपनी परमाणु अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल (Intercontinental Ballistic Missile) DF-5B की ताकत दिखाई है. यह मिसाइल अमेरिका पर भी भारी पड़ सकती है. इसकी रेंज 12000 किलोमीटर तक है.
भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव की स्थिति है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इस दौरान तुर्किए ने उसकी काफी मदद की थी. चीन भी पाकिस्तान का बड़ा मददगार रहा है. भारत-पाक तनाव के बीच चीन ने अपनी परमाणु मिसाइल की ताकत दिखाई है. उसकी DF-5B मिसाइल का टेस्ट काफी गोपनीय रखा गया था, लेकिन अब उसने जानकारी सबके सामने रख दी है.
DF-5B की पहुंच अमेरिका तक है. ‘आर्मी रिकॉगनेशन’ वेबसाइट के मुताबिक यह 12000 किलोमीटर रेंज की मिसाइल है. अमेरिका के साथ-साथ पश्चिमी यूरोपी देश भी इसकी ज़द में आ सकते हैं. इसका 183 टन है और यह जापान में गिरे परमाणु बम से करीब 200 गुना ज्यादा खतरनाक मानी जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved