img-fluid

कोविड के दैनिक मामलों का अपडेट प्रकाशित करना बंद किया चीन ने

December 25, 2022


नई दिल्ली । चीन (China) के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने कोविड के दैनिक मामलों का अपडेट (Daily Update of Covid Cases) प्रकाशित करना बंद कर दिया है (Stopped Publishing) । चीन का राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग जो देश के कोविड मामले के आंकड़े दैनिक आधार पर जारी करता था उसने रविवार से अपडेट प्रकाशित करना बंद कर दिया है। इसके बजाय चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र अध्ययन और जानकारी के लिए कोविड से संबंधित डाटा जारी    करेगा।”


वेबसाइट पर चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को शुक्रवार के कोविड मामले के आंकड़े दिए। चीन में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 4,128 नए मामले दर्ज किए और देश में कोई मौत नहीं हुई। 23 दिसंबर को 1760 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

चीन में कोरोना विस्फोट के बीच अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दिसंबर महीने के शुरूआती 20 दिनों में चीन की 18 फीसदी आबादी यानी लगभग 24.8 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सरकारी दस्तावेजों के अनुसार, 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक 24.8 करोड़ लोग कोविड-19 से संक्रमित थे जो चीन की आबादी का 17.65 प्रतिशत है।

कोरोना के लगातार बढ़ते हुए केसों के चलते चीन में मेडिकल सोर्स, हॉस्पिटल बेड, वेंटिलेटर्स और दवाइयों की भारी कमी है। इसके अलावा, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की भी काफी कमी है। चीन में मृतकों को श्मशान में जगह भी नहीं मिल पा रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार की सख्ती के चलते 23 दिसंबर, 2022 को लोग सड़कों पर उतर आए। ग्वांगझू में लोगों ने चीनी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जिनपिंग कुर्सी छोड़ो के नारे लगाए।

Share:

  • Covid Vaccine ने Blood Cancer के मरीजों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ाई

    Sun Dec 25 , 2022
    डेस्क: कोरोना ने एक बार फिर से तबाही मचाना शुरू कर दिया है. जो लोग कोविड की बूस्टर डोज नहीं ली है, उन्हें बूस्टर डोज लगाने को कहा गया है. इसी बीच ब्लड कैंसर के मरीजों में कोरोना वैक्सीन के एक अन्य फायदे से वैज्ञानिक हैरान है. शोधकर्ताओं की एक टीम ने कोरोना वैक्सीन लगाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved