
नई दिल्ली । चीन(China) ने स्पेस रिसर्च(Space Research) में एक बड़ा कदम उठाया है। उसने अपने पहले AI चैटबॉट वूकॉन्ग (AI Chatbot Wukong)को तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन(space Station) पर तैनात किया है। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी की मानें तो AI सिस्टम चीन के स्पेस मिशनों को और मजबूत करने के लिए बनाया गया है। यह ना केवल अंतरिक्ष यात्रियों की मदद करेगा, बल्कि आगे होने वाले मिशनों को भी आसान बनाएगा। यह एक देसी ओपन सोर्स AI मॉडल पर बेस्ड, जो अंतरिक्ष यात्रियों के लिए एक असिस्टेंट है। वूकॉन्ग को जुलाई 2025 में तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर लॉन्च किया गया। सिस्टम के डेवलपर इंजीनियर जोउ पेंगफेई ने बताया, यह सिस्टम कठिन कामों और तकनीकी समस्याओं को हल करने में तेज है, यह प्रभावी जानकारी देता है। यह अंतरिक्ष यात्रियों की काम करने की क्षमता में इजाफा करेगा। अंतरिक्ष और धरती के बीच समन्वय बेहतर बनाता है।
एस्ट्रोनॉट्स की क्या मदद करता है AI चैटबॉट
वूकॉन्ग का काम एस्ट्रोनॉट्स की मदद करना है, जैसे- जानकारी देना, तकनीकी समस्याओं का समाधान सुझाना। यह AI दो हिस्सों में काम करता है। एक हिस्सा पृथ्वी पर है, जो डीप इन्फो और एनालिसिस देता है। दूसरा हिस्सा अंतरिक्ष स्टेशन पर है, जो तुरंत मिशन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करता है। एस्ट्रोनॉट वांग ने इसका टेस्ट किया था, उन्होंने कहा, कॉन्ग की जानकारी बहुत व्यापक और मददगार होती है। अंतरिक्ष में जहां हर पल अनिश्चितता भरा होता है, वहां वूकॉन्ग जैसे सिस्टम की जरूरत होती है। चाहे अंतरिक्ष यात्री स्पेसवॉक कर रहे हों या उपकरणों की मरम्मत कर रहे हों, वूकॉन्ग तुरंत जानकारी देगा।
वूकॉन्ग ने ट्रायल में क्या किया?
वूकॉन्ग का पहला ट्रायल साढ़े छह घंटे के स्पेसवॉक के दौरान हुआ, जहां एस्ट्रोनॉट्स ने स्टेशन पर मलबा-रोधी (Anti Dabris) उपकरण लगाए और निरीक्षण किया। इस दौरान वूकॉन्ग ने काम को सुरक्षित ढंग से पूरा करने में मदद की। यह पहली बार था जब चीन ने अंतरिक्ष में बड़े पैमाने पर AI मॉडल का इस्तेमाल किया, जो उनके लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
बाकी चैटबॉट्स से कैसे लग है?
नासा के सिमॉन और एस्ट्रोबी रोबोट पहले से ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्रियों की मदद करते हैं। लेकिन वूकॉन्ग खास तौर पर तियांगोंग मिशन के लिए बनाया गया है। यह अंतरिक्ष नेविगेशन और ऑपरेशनल सपोर्ट पर फोकस्ड है। सिमॉन मनोवैज्ञानिक समर्थन देता है और एस्ट्रोबी रोजमर्रा के कामों में मदद करता है, लेकिन वूकॉन्ग अंतरिक्ष यान के सिस्टम और वैज्ञानिक डेटा से जुड़े कार्यों में एक्सपर्टीज रखता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved