
नई दिल्ली। चीन (China) ने पहली बार दावा किया है कि पीएलए (PLA) ने एलएसी (LAC) पर हॉट स्प्रिंग एरिया (hot spring area) को खाली कर दिया है। हालांकि इस मामले के जानकार लोगों का कहना है कि चीन(China) झूठ बोल रहा है और पूर्वी लद्दाख के सभी इलाके अभी खाली नहीं किए गए हैं। चीन के विदेश मंत्री (Chinese foreign minister) ने कहा कि भारत(India) के साथ मिलकर काम किया जा रहा है और पूर्वी लद्दाख को लेकर जल्द समाधान निकाला जाएगा।
चीन(China) ने दावा किया कि गलवान घाटी, पैंगोंग लेक और हॉट स्प्रिंग में डिसइंगेजमेंट हो गया है। बता दें कि दो साल से भारत और चीन ने कई बार वार्ता की है लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है। भारत को केवल पैंगोंग के दक्षिणी किनारे और गोगरा इलाके में डिसइंगेजमेंट की जानकारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved