img-fluid

रूस-यूक्रेन तनाव का सबसे ज्‍यादा लाभ मिला चीन को,  करेंसी युआन उच्च स्तर पर

February 24, 2022

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन संकट के बीच चीन की करेंसी युआन बुधवार को डॉलर के मुकाबले करीब चार साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया। आगे युआन चीनी निर्यात को नुकसान पहुंचा सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि रूस के खिलाफ पश्चिमी प्रतिबंधों का संभावित विस्तार मॉस्को को लंबे समय में युआन होल्डिंग्स बढ़ाने के लिए प्रेरित कर सकता है।



युआन सुबह के कारोबार में स्थिर रहा, लेकिन दोपहर में यह चढ़ गया। घरेलू सत्र 6.3178 प्रति डॉलर पर समाप्त हुआ, जो अप्रैल, 2018 के बाद का उच्चतम समापन स्तर है। युआन भी लगभग चार साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया। पश्चिमी देशों और जापान ने मंगलवार को रूस को पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों में सैनिकों को भेजने के आदेश देने के लिए नए प्रतिबंध लगाए। पश्चिमी देशों ने धमकी दी कि अगर मास्को ने अपने पड़ोसी पर चौतरफा आक्रमण शुरू किया तो वे आगे आएंगे।
नाम न बताने की शर्त पर एक विदेशी बैंक के एक व्यापारी ने कहा, विदेशी निवेशक लंबे समय से चीनी सॉवरेन बॉन्ड खरीद रहे हैं। प्रीमियम मंगलवार को करीब चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। निवेश बैंक चाइना इंटरनेशनल कैपिटल कॉर्प (CICC) ने एक नोट में लिखा है कि लंबी अवधि मे रूस पश्चिमी मंजूरी के कारण युआन होल्डिंग्स बढ़ा सकता है। 2017 में 0.1% की तुलना में 2021 में चीनी युआन का रूस के विदेशी भंडार का 13.1% हिस्सा था। अमेरिकी डॉलर की होल्डिंग 46.3% से गिरकर 16.4% हो गई क्योंकि रूस का केंद्रीय बैंक ग्रीनबैक से दूर हो गया।

पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन में अलगाववादियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में सेना भेजने के लिए रूस पर कई प्रतिबंध लगाने के बाद ग्रीनबैक और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे बढ़कर 74.59 पर पहुंच गया। .

 

Share:

  • उज्‍जैन में बड़ा हादसा, MPEB के मुख्य वर्कशॉप में आगने से पूरे शहर की बिजली गुल

    Thu Feb 24 , 2022
    उज्जैन। उज्जैन में एमपीईबी (MPEB) के मुख्य वर्कशॉप (Workshop) में भीषण आग लग गई. इस घटना के बाद शहर की बिजली (Electricity) गुल हो गई. वर्कशॉप (Workshop) रहवासी इलाके में होने की वजह से लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया. फायर ब्रिगेड (fire brigade) कई दमकलों ने एक साथ पहुंचकर आग पर काबू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved