img-fluid

चीन ने पाक की चिंता बढाई: 25 कंपनियों ने मांगा 300 अरब का भुगतान, ‘वरना काम कर देंगे बंद’

May 31, 2022

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) की मुसीबतें कहीं से भी कम होती नहीं दिख रही हैं, सीपीईसी (CPEC) के तहत पाकिस्तान (Pakistan) में काम कर रहीं करीब 25 चीनी कंपनियों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें 300 अरब रुपये के बकाए का भुगतान नहीं किया गया तो उन्हें इस महीने अपना परिचालन बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। पिछले दिनों योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान चीनी इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स (आईपीपी) की ओर से इसकी घोषणा की गई थी, इसमें 30 से अधिक चीनी कंपनियों के प्रमुख शामिल थे, ये कंपनियां एनर्जी, संचार, रेलवे और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हुईं हैं।


मंत्री के साथ बैठक में उठाया मुद्दा

बैठक के दौरान बिजली उत्पादक कंपनियों ने 300 अरब पाकिस्तानी रुपये (15,95,920,800 अमेरिकी डॉलर) के बकाए के भुगतान के संबंध में कई शिकायतें कीं, इसके अलावा चीनी अधिकारियों के लिए जटिल वीजा प्रक्रियाओं और टैक्स से जुड़ी समस्याओं को भी चीनी कंपनियों के पदाधिकारियों ने उठाया। इन कंपनियों में से 25 के प्रतिनिधियों ने सीधे-सीधे हाथ खड़े कर दिए और कहा कि बिना भुगतान के वह ज्यादा दिन काम नहीं कर पाएंगी।

मंत्री का आश्वासन, जल्द करेंगे पेमेंट

योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल ने चीनी कंपनियों को आश्वासन दिया है कि प्रधान मंत्री ने पहले ही स्थिति पर ध्यान दिया था और संबंधित अधिकारियों से उन्हें पूरे मुद्दे के बारे में जानकारी देने और जल्द भुगतान की व्यवस्था करने को कहा था। उन्होंने वादा किया कि सरकार वित्तीय संकट को दूर करने में लगी है. जल्द ही कंपनियों का भुगतान कर दिया जाएगा।

Share:

  • ज्ञानवापी के वीडियो में दिखे दीवारों पर स्वास्तिक और त्रिशूल के चिह्न, नंदी बाबा से 20 कदम की दूरी पर है शिवलिंग

    Tue May 31 , 2022
    नई दिल्‍ली । ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) में शिवलिंग (Shivling) का सच क्या है? ज्ञानवापी में तहखाने की हकीकत क्या है? ज्ञानवापी में वजूखाना (vajukhana) का राज क्या है? ज्ञानवापी से जुड़े वीडियो (Video) अभी तक आप टुकड़ों में देखते रहे हैं. अब कोर्ट ने हिंदू और मुस्लिम पक्षों को सौंपा है. ये वो वीडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved