img-fluid

चीन का DeepSeek AI कुछ महीने में ही ‘फुस्स’ हुआ, चिप की कमी ने खोल दी पोल

August 17, 2025

डेस्क। चीनी एआई मॉडल DeepSeek AI ने लॉन्च के साथ ही अमेरिकन सिलिकॉन वैली (American Silicon Valley) में भूचाल ला दिया था। गूगल, ओपनएआई समेत कई दिग्गज टेक कंपनियों (Tech Companies) के हाथ-पांव फूल गए थे लेकिन चीनी एआई मॉडल की हालत अब खस्ता हो गई है। चिप (Chip) की कमी ने इस चीनी एआई मॉडल की पोल-पट्टी खोलकर रख दी है। एक समय ऐसा लग रहा था कि यह चीनी एआई मॉडल ChatGPT, Google Gemini जैसे एआई मॉडल से आने निकल जाएगा। हालांकि, अब पूरी तस्वीर बदल चुकी है।


चीन ने दावा किया था कि यह एआई मॉडल पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर बना है और अमेरकी टेक्नोलॉजी पर इसकी निर्भरता नहीं है। डीपसीक ने अपने R2 मॉडल को ट्रेन करने के लिए चीनी कंपनी हुआवे का Ascend चिप इस्तेमाल किया था। कंपनी का दावा था कि यह चिप एआई के आगे के डेवलपमेंट में काम करेगा। हालांकि, अब चीनी एआई मॉडल को अमेरिकी चिप की जरूरत है। कंपनी के इंजीनियर्स ने इस बात को स्वीकार किया है कि हुआवे के चिप इतने बड़े पैमाने पर मॉडल को ट्रेन करने के लिए भरोसेमंद नहीं हैं।

इंजीनियर्स का कहना है कि हुआवे के चिप्स इतने बड़े पैमाने पर एआई को आगे बढ़ाने के लिए उपयुक्त नहीं हैं। इसकी परफॉर्मेंस स्थिर नहीं है और कम स्पीड वाले नेटवर्क कनेक्शन और सॉफ्टवेयर टूल्स की कमी खल रही है। डीपसीक को अपने R2 मॉडल को एडवांस बनाने के लिए अमेरिकी कंपनी Nvidia के चिप्स पर निर्भर रहना होगा। हुआवे के चिप्स का इस्तेमाल केवल इंटरफेस के लिए होगा।

Share:

  • 2026 की समाप्ति से पहले भारत की लॉजिस्टिक्स कॉस्ट सिंगल डिजिट में आ जाएगी - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

    Sun Aug 17 , 2025
    नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि 2026 की समाप्ति से पहले (Before the end of 2026) भारत की लॉजिस्टिक्स कॉस्ट सिंगल डिजिट में आ जाएगी (India’s Logistics Cost will come down to Single Digit) । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved