img-fluid

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने पूरे किये 100 साल, जिनपिंग के लंबे कार्यकाल से हो सकती है जटिल स्थिति

July 01, 2021

 

हांगकांग । चीन (China) की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (ruling communist party) एक जुलाई को अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मनाएगी। अधिकारियों के मुताबिक इस अवसर पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) सुबह में एक विशिष्ट सभा को संबोधित करेंगे। शिन्हुआ संवाद समिति ने बताया कि शी के संबोधन का सरकारी मीडिया नेटवर्क पर सीधा प्रसारण होगा। पहले जिनपिंग के ‘बड़े समारोहों’ को गोपनीय रखा जाता था। वहीं हांगकांग (Hong Kong) के ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट'(south china morning post) ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि सेना की परेड नहीं होगी।

इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि ऐतिहासिक थ्यानमेन चौक पर सेना की परेड होगी और चीन के नए हथियारों का प्रदर्शन किया जाएगा। थ्यानमेन चौक को करीब एक महीने से आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि गुरुवार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिन पत्रकारों को निमंत्रण दिया गया है उनके लिए कोविड-19 (Covid19) की चीनी टीके की दोनों खुराक लगवाना अनिवार्य है। उनसे कोरोना वायरस (Corona Virus) जांच की निगेटिव रिपोर्ट भी देने के लिए कहा गया है।

खबरों के मुताबिक जिन राजनयिकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है उन्होंने यदि कोई विदेशी टीका भी लगवाया है तो वे शामिल हो सकते हैं।

Share:

  • कोरोना वैक्‍सीन लगाने के बाद दिल की इस समस्‍या से जूझ रहे अमेरिकी सैनिक, डरा रही ये स्‍टडी

    Thu Jul 1 , 2021
    वॉशिंगटन। कोरोना (Corona) से बचने के लिए जिन लोगों को वैक्सीनेट (Vaccinate) किया गया है उनमें हार्ट इंफ्लेमेशन (heart inflammation) की समस्या उम्मीद से ज्यादा देखी गई है. यूएस मिलिट्री (U.S. military) ने मंगलवार को खुद एक स्टडी के आधार पर ये दावा किया है. हालांकि बयान में ये भी कहा गया कि हार्ट इंफ्लेमेशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved