
नई दिल्ली। चीन (China) ने अपने तकनीकी ज्ञान (technical knowledge) को दुनिया (World) के सामने दिखाते हुए दावा किया कि उसके सैटेलाइट (satellite) ने अमेरिका (America) के एक शहर के बड़े इलाके की इमेज कैप्चर (Image Capture) की है, वह भी सिर्फ 42 सेकंड में। हमारी सहयोगी वेबसाइट WION के अनुसार, चीन (China) का ये स्मॉल कमर्शियल सैटेलाइट बीजिंग-3 (Satellite Beijing-3) कहलाता है।इस छोटे से सैटेलाइट (satellite) की खास बात है कि ये आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (artificial intelligence) की मदद से एक दिन में पृथ्वी के 100 चक्कर लगाकर करीब 500 क्षेत्रों की निगरानी (Supervision) कर सकता है।
जून (June) में लॉन्च किए इस एक टन के कमर्शियल सैटेलाइट (commercial satellite) ने अमेरिका (America) के सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र के इलाकों का डेप्थ में जाकर स्कैन किया। यह इलाका 3800 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ था। इसी दौरान सिर्फ 42 सेकंड में चाइनीज सैटेलाइट (chinese satellite) ने यूएस सिटी के एक बड़े इलाके का फोटो लिया जिसमें सड़क पर आर्मी के व्हीकल नजर आए। इस सैटेलाइट को बहुत एडवांस माना जा रहा है क्योंकि ये घूमने के दौरान भी स्पष्ट इमेज ले सकता है जबकि अन्य देशों के सैटेलाइटों को क्लियर इमेज लेने के लिए स्थिर होना पड़ता है। ये सैटेलाइट प्रति सेकंड 10 डिग्री तक घूमते हुए भी स्पष्ट ले सकता है। इस तरह की सटीकता अभी तक किसी भी सैटेलाइट में नहीं देखी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved