बीजिंग।चीन स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy in China) में रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) से पूर्व आयोजित समारोह में करीब सौ से अधिक चीनी योग प्रेमियों ने हिस्सा लिया है। वर्ष 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किए जाने के बाद से चीन में भारत की प्राचीन योग पद्धति खासी प्रसिद्ध हो चुकी है। चीन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस काफी उत्साह से मनाया जाता है। चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिस्री और उप राजदूत डॉ.एक्विनो विमल ने इंडिया हाउस में आयोजित हुए इस योग के कार्यक्रम में शिरकत की।
उन्होंने भारत में दूतावास में स्थित स्वामी विवेकानंद कल्चरल सेंटर में आयोजित योग के लगातार चलने वाले कार्यक्रमों की प्रशंसा की है। योगी-योगा स्कूल में कई चीनी योग प्रशिक्षक मौजूद हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved