img-fluid

धार्मिक पहचान मिटाने वाले चीन के राजदूत जाफना के हिंदू मंदिर में पहुंचे

December 19, 2021

कोलंबो। चीन (china) एक तरफ जहां अपने देश के शिनजियांग और तिब्बत (Xinjiang and Tibet) जैसे प्रांतों में लोगों को उनके धर्म व संस्कृति(religion and culture) से विमुख करने के लिए सुधार गृहों (correctional homes) में भेजकर उनकी धार्मिक पहचान मिटाने(erasing religious identity) में जुटा है। वहीं, चीनी अफसर श्रीलंका (Sri Lanka) में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए वहां के धर्म स्थलों की शरण में पहुंचे हैं। श्रीलंका(Sri Lanka) में चीनी राजदूत ची झेंगहोंग(Chinese Ambassador Chi Zhenghong) ने इसी कड़ी में जाफना स्थित हिंदू मंदिरों का दौरा किया।



चीन (china) को पता है कि भारत के दक्षिण में बसे देश श्रीलंका और मालदीव में उसे स्थानीय धार्मिक पहचान में खुद को संलिप्त बताना जरूरी है। इसीलिए चीनी राजदूत ने जाफना में तमिल बहुल उत्तरी श्रीलंका स्थित ऐतिहासिक नल्लूर कंडास्वामी कोविल मंदिर के बाहर प्रसाद की टोकरी लेकर तस्वीर भी खिंचाई और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कराया।
ची झेंगहोंग ने एक हिंदू श्रद्धालु की वेशभूषा में मंदिर के बाहर खड़े लोगों को फलों का प्रसाद बांटा। उन्होंने इसके बाद स्थानीय उच्च अधिकारियों से मुलाकात भी की। चीनी राजदूत की इन कोशिशों का अर्थ वहां परस्पर सहयोग बढ़ाने और स्थानीय हिंदू तमिलों की कमाई के साधन बेहतर करने का लगाया जा रहा है। चीनी अफसर जाफना और मन्नार में मछुआरों के बीच भी गए जहां उन्हें मछली पालन का सामान और फेस मास्क भी वितरित किए। 
चीन ने श्रीलंका के सिंहला बहुल इलाकों में अपना अच्छा प्रभाव डाल लिया है लेकिन तमिल आबादी के साथ उसने रिश्ते बनाने की पहल नहीं की है। जबकि जाफना में तमिल हिंदुओं की आबादी बहुतायत में है। यहां के लोगों में भारत के तमिलनाडु राज्य स्थित श्रीलंकाई तमिलों का मुद्दा काफी संवेदनशील रहा है। ऐसे में चीनी अफसर यह संदेश देना चाह रहे हैं कि वे श्रीलंका के इस हिस्से के लोगों को अपना मानते हैं। बता दें, भारत भी इस क्षेत्र में लोगों की मदद करता रहा है। इसी कड़ी में चीनी राजदूत ने जाफना की प्रसिद्ध जाफना पब्लिक लाइब्रेरी को लैपटॉप व किताबें भी भेंट की हैं।

Share:

  • 50 रुपये के सिक्के जारी करने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दायर

    Sun Dec 19 , 2021
    नई दिल्‍ली । दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में अर्जी दायर (application filed) कर 50 रुपये के सिक्के (50 rupee coins) जारी करने संबंधी नीति बनाने का निर्देश केंद्र और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को देने का अनुरोध किया गया है। जिससे देश में दृष्टिबाधित नागरिकों को भी समान अवसर मिले और व्यापार करने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved