img-fluid

चीनी गुब्बारा मामला: US का बड़ा एक्शन, 5 कंपनियों को किया ब्लैक लिस्टेड

February 11, 2023

नई दिल्ली: अमेरिका ने पांच चीनी कंपनियों और एक अनुसंधान संस्थान को काली सूची में डालने की घोषणा करते हुए कहा कि ये इकाइयां बीजिंग के जासूसी संबंधी अंतरिक्ष कार्यक्रमों से जुड़ी हैं. चीन के जासूसी गुब्बारे के अमेरिका के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की घटना को लेकर इसे बदले की कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है.

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने चीनी जासूसी गतिविधियों से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर कदम उठाने का संकल्प लिया था. इस कदम के बाद इन पांच चीनी कंपनियों और एक शोध संस्थान के लिए अमेरिकी टेक्नॉलिजी हासिल करना अधिक कठिन हो सकता है. अमेरिका के इस कदम से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक गतिरोध बढ़ सकता है.


गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले ही अमेरिका ने अटलांटिक महासागर में दक्षिण कैरोलाइना के तट के पास एक चीनी जासूसी गुब्बारे को नष्ट किया था, जिसने 30 जनवरी को अमेरिकी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था. चीन ने स्वीकार किया है कि यह गुब्बारा उसका था लेकिन उसने इस बात से इनकार किया कि इसका मकसद जासूसी करना था. चीन का कहना है कि इसका उद्देश्य मौसम संबंधी जानकारी जुटाना था.

अमेरिकी उद्योग एवं सुरक्षा ब्यूरो ने कहा कि ‘चीन के सैन्य आधुनिकीकरण के प्रयासों, विशेष रूप से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के अंतरिक्ष कार्यक्रमों सहित उसकी जासूसी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए इन छह इकाइयों को काली सूची में डाला जा रहा है.

Share:

  • महाकाल मंदिर के पास अब नहीं बेचा जाएगा मांस, दुकानें हटाने का प्रस्ताव पारित

    Sat Feb 11 , 2023
    उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की नगर निगम के सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुआ है,जिसमें निगम सभापति कलावती यादव ने निगमायुक्त रोशन सिंह से महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग की मांस की दुकानें हटाने को कहा है. उन्होंने कहा कि कि मंदिर पहुंच मार्ग पर मांस बेचने से इलाके से निकलने वाले भक्तों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved