
डेस्क: दुनिया (World) की कई मशहूर ऊँची चोटियाँ (High Peaks) हैं, जिन पर चढ़ने के लिए हर साल दुनिया भर से पर्वतारोही (Mountaineer) आते हैं. इन्हीं में से एक है K2, जो दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी कहलाती है. ये पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तरी इलाके में स्थित है. खबर है कि इस चोटी से लौटते समय एक चीनी पर्वतारोही की मौत हो गई है. चीनी पर्वतारोही का नाम गुआन जिंग (Guan Jing) है. उन्होंने सोमावर को सफलतापूर्वक K2 की चोटी पर पहुंचकर अपना मिशन पूरा भी कर लिया था. वहां के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है.
स्थानीय प्रशासन के प्रवक्ता के मुताबिक मंगलवार को नीचे आते समय गिरते हुए पत्थरों ने उन्हें टक्कर मार दी. ये हादसा उस समय हुआ जब वो सोमवार को K2 की चोटी फतह करने के बाद अपने समूह के साथ नीचे लौट रही थीं. उनका शव नीचे लाने के लिए कोशिशें जारी हैं.
K2 पाकिस्तान के कराकरोम पर्वत शृंखला में स्थित है. जिसकी ऊंचाई 8 हजार 611 मीटर यानी 28 हजार 251 फीट है. यह चढ़ाई के लिए बेहद खतरनाक पहाड़ों में गिना जाता है. क्योंकि यहाँ की ढलान बहुत खड़ी है, मौसम अचानक बदल जाता है और अक्सर पत्थर गिरने की घटनाएँ होती रहती हैं. पाकिस्तान में दुनिया की कई मशहूर ऊँची चोटियाँ हैं, जिन पर चढ़ने के लिए हर साल दुनिया भर से पर्वतारोही आते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved