
बीजिंग। चीन (china)में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर नियंत्रण (control over freedom of expression) को और सख्त करने की चीनी कोशिशों के बीच शी जिनपिंग (Xi Jinping) के नेतृत्व वाली सरकार (Government) ने मीडिया संगठनों में निवेश (Investment in media organizations) को प्रतिबंधित निवेश की सूची में (has been added to the list of prohibited investments) जोड़ दिया है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) की वेबसाइट पर पोस्ट नए उपाय के मुताबिक, राज्य विकास और सुधार आयोग ने कहा है कि वह मीडिया में निजी क्षेत्र के निवेश को प्रतिबंधित निवेश की सूची में जोड़ने का आग्रह कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved