रियाद। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) तीन दिन के दौरे पर सऊदी अरब (Saudi Arab) पहुंच गए हैं। सऊदी अरब (Saudi Arab) की राजधानी रियाद पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। चीनी राष्ट्रपति (Chinese President Xi Jinping) के इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में तीस अरब डॉलर के कुल बीस समझौते किये जाएंगे।सऊदी अरब और चीन के बीच रिश्तों को मजबूती के लिए अर्थव्यवस्था को आधार बताया जा रहा है। यही कारण है कि चीनी राष्ट्रपति की सऊदी अरब यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कुल बीस समझौते होंगे। इन समझौतों के साथ तीस अरब डॉलर की बड़ी राशि जुड़े होने की बात सामने आ रही है। इस दौरान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को सऊदी अरब का प्रमुख नागरिक सम्मान भी प्रदान कर सकते हैं। जिनपिंग इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान तीन बड़े सम्मेलनों को भी संबोधित करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved