
इस्लामाबाद । चीन (China) के सरकारी मीडिया ने इमरान खान (Imran Khan) के सत्ता से हटने के बाद शाहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के नए प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि चीन और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच संबंध इमरान खान ( (Imran Khan) के शासन काल से बेहतर हो सकते हैं.
चीन की कम्युनिष्ट सरकार की ओर से संचालित ग्लोबल टाइम्स (Global Times) के एक लेख में कहा गया है कि सोमवार को संसद की बैठक के बाद तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ के नेतृत्व में पाकिस्तान में एक नई सरकार बनने की संभावना है.
लेख में कहा गया है कि चीनी और पाकिस्तानी विश्लेषकों का मानना है कि ठोस चीन-पाकिस्तान संबंध पाकिस्तान में आंतरिक राजनीतिक परिवर्तन से प्रभावित नहीं होंगे, क्योंकि द्विपक्षीय संबंधों को सुरक्षित रखने और विकसित करने के लिए पाकिस्तान में सभी दलों और सभी समूहों की संयुक्त सहमति है.
साथ ही इसमें बताया गया है कि इमरान खान का संभावित उत्तराधिकारी शरीफ परिवार से है जो लंबे समय से चीन-पाकिस्तान संबंधों को बढ़ावा दे रहा है और दोनों देशों के बीच सहयोग इमरान खान की तुलना में भी बेहतर हो सकता है. साथ ही कहा गया कि पारंपरिक राजनीतिक दलों के तहत दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध बेहतर थे. नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार के तहत 60 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) का काम बेहतर ढंग से आगे बढ़ा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved