img-fluid

चिराग पासवान और कंगना रनौत गले मिले संसद परिसर में

June 07, 2024


नई दिल्ली । संसद परिसर में (In the Parliament Complex) चिराग पासवान और कंगना रनौत (Chirag Paswan and Kangana Ranaut) गले मिले (Hugged) । बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से चुनाव जीत कर संसद भवन पहुंची कंगना रनौत संसदीय दल की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में हैं। जब वह शुक्रवार को संसद परिसर पहुंची तो उनकी मुलाकात अपने पुराने को-स्टार और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान से हुई। दोनों ने कैमरे के लिए जमकर पोज दिए।


बता दें कि चिराग पासवान और कंगना रनौत ने 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिले न मिले हम’ में साथ काम किया था। इस फिल्म में चिराग ने जहां टेनिस प्लेयर का किरदार निभाया था, वहीं कंगना सुपरमॉडल के रोल में थी। फिल्म में दोनों का रोमांटिक एंगल देखने को मिला था। बॉलीवुड इंडस्ट्री में शुरू हुई ये दोस्ती अब राजनीति के गलियारे में भी दिखी। संसद परिसर में दोनों ने गले लगाकर एक-दूसरे का स्वागत किया।

दोनों के लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर नजर डालें तो चिराग पासवान ने बिहार के हाजीपुर सीट से जीत हासिल की। उन्होंने राजद के शिवचंद्र राम को 1,70,105 वोटों के अंतर से हराया। उधर कंगना ने मंडी सीट से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराया। दोनों ने ही लोकसभा चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन किया।

Share:

  • नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू आज आपके हैं, तो कल हमारे होंगे : शिवसेना नेता संजय राउत

    Fri Jun 7 , 2024
    मुंबई । शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena Leader Sanjay Raut) ने कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू (Nitish Kumar and Chandrababu Naidu) आज आपके हैं (Are Yours Today), तो कल हमारे होंगे (Tomorrow they will be Ours) । उन्होंने कहा कि ये दोनों ही नेता सभी के हैं। संजय राउत ने कहा, “नीतीश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved