img-fluid

भतीजे चिराग ने चाचा पारस पर लगाया गंभीर आरोप, एनडीए को लेकर कही बड़ी बात

July 24, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रविवार को अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) पर भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाले गठबंधन में उनके प्रवेश पर सवाल उठाकर राजग की छवि खराब करने का आरोप लगाया. देर शाम यहां पत्रकारों से बात करते हुए, चिराग ने अपने चाचा को हाल ही में दिल्ली में राजग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए स्वागत की याद दिलाई.

उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री द्वारा सबके सामने मुझे गले लगाए जाने के कुछ ही दिनों बाद उन्हें इस तरह के बयान देते हुए सुनना हैरान करने वाला है. इस तरह के बयान गठबंधन को बदनाम करते हैं.’’


चिराग ने कहा, ‘‘जब मैं अपने पिता की मृत्यु के बाद कठिन दौर से गुजर रहा था तो प्रधानमंत्री मेरे साथ खडे रहे थे. यही कारण है कि जब मैं औपचारिक रूप से राजग का हिस्सा नहीं था तब भी मैंने कभी उनके खिलाफ नहीं बोला.’’

चिराग ने यह भी कहा, ‘प्रधानमंत्री के साथ मेरे बेहतर रिश्ते के कारण ही मैंने पिछले साल कुछ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा के लिए प्रचार किया था, हालांकि उस समय मैं राजग में नहीं था.’

जमुई के सांसद चिराग ने यह भी कहा कि वह अपने दिवंगत पिता के क्षेत्र हाजीपुर के बारे में पारस से बात करने के लिए तैयार हैं, जिसका प्रतिनिधित्व उनके चाचा लोकसभा में करते हैं.

पारस ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की थी कि वह अगले साल लोकसभा चुनाव में हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. पारस ने चिराग के इस दावे को खारिज कर दिया था कि उन्हें यह सीट मिलनी चाहिए क्योंकि वह दिवंगत पासवान के राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं.

Share:

  • यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, महिला समेत 5 लोगों की मौत

    Mon Jul 24 , 2023
    मथुरा। यूपी (UP) के मथुरा (Mathura) जिले में सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Express way) पर हुए भीषण हादसे में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई है। टप्पल थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया जा रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved