img-fluid

बहुजन भीम सम्मेलन कर अपनी पार्टी की ताकत दिखाएंगे चिराग पासवान, NDA के साथ जारी रहेगा गठजोड़

May 17, 2025

पटना । केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (लोजपा-आर) बिहार चुनाव (bihar elections) से पहले खुलकर खेलने लगी है। पार्टी ने पटना (Patna) में शुक्रवार को एक बैठक में तय किया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में रहते हुए वो अलग से विभिन्न जिलों में बहुजन भीम संवाद नाम से कार्यक्रम आयोजित करेगी। बहुजन भीम सम्मेलनों के जरिए चिराग पासवान विधानसभा चुनाव से पहले सहयोगी दलों को एलजेपी-आर की ताकत दिखाना चाहते हैं, जिससे जब राज्य में 243 सीटों का बंटवारा हो तो उनकी पार्टी सबको मजबूत दिखे। पार्टी ने खुलकर बस इतना कहा है कि चुनाव में एनडीए के अंदर रहते हुए लोजपा-आर स्वतंत्र पहचान के साथ भागीदारी निभाएगी।

चिराग पासवान की पार्टी के ताजा स्टैंड का माने-मतलब निकालने में पटना से लेकर दिल्ली तक नेताओं जुट गए हैं। कुछ दिन पहले तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाला एनडीए सामूहिक अभियान की बात कर रहा था। अब हाल ये है कि लोजपा-आर जहां बहुजन भीम संवाद करने जा रही है वहीं भाजपा भी निषाद समाज को समेटने के लिए प्रमंडल सम्मेलन करने जा रही है। खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान घोषित कर चुके चिराग अब ढाई चाल चलते दिख रहे हैं।


चाचा पशुपति कुमार पारस की वजह से लंबे राजनीतिक वनवास के बाद मजबूती से लौटे चिराग ने 2020 के बिहार चुनाव में अकेले आधी से ज्यादा सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए थे। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को मिली सीटों पर खास तौर पर। चिराग का तो काम नहीं बना लेकिन जेडीयू का नंबर बिगड़ गया। तीसरे नंबर की पार्टी बनी जेडीयू के नैतिक संघर्ष में पांच साल में नीतीश ने इधर-उधर करके तीन बार सीएम पद की शपथ ले ली।

2020 में एनडीए में भाजपा के अलावा तीन नेताओं की पार्टियां थीं। नीतीश, उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी। इस बार एनडीए में इन सबके साथ चिराग भी हैं, जो कायदे से गठबंधन में तीसरे नंबर की पार्टी है। भाजपा और जेडीयू के बीच कम से कम एक सीट ज्यादा लड़ने की रेस चल रही है। 100-101 सीट के खेल के बाद जो 42-43 सीटें बच रही हैं, उसमें कुशवाहा और मांझी के बाद चिराग के लिए जो बच रहा है, वो लोजपा को मंजूर नहीं है। राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि बहुजन भीम संवाद के जरिए चिराग बीजेपी और जेडीयू को अनकहे तौर पर सम्मानजनक हिस्सेदारी देने का संदेश दे रहे हैं।

Share:

  • जेवलीन थ्रो : 90 मीटर का आंकड़ा पार करने वाले नीरज चोपड़ा की पीएम मोदी ने की तारीफ

    Sat May 17 , 2025
    नई दिल्ली. भारत (India) के स्टार भाला फेंक (star javelin throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा )Neeraj Chopra_ ने करियर में पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा (90 meter mark) छुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने दोहा डायमंड लीग में ऐसा किया, लेकिन दूसरे स्थान पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved