img-fluid

राम चरण के जन्मदिन पर चिरंजीवी ने ऑस्कर जीत के लिए RRR टीम को किया सम्मानित

March 29, 2023

डेस्क। साउथ स्टार राम चरण के जन्मदिन के मौके पर फिल्म आरआरआर की जीत का जश्न मनाया गया। यहां मेगास्टार चिरंजीवी ने बेटे के बर्थडे के मौके पर फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली और संगीतकार एमएम कीरावनी को RRR के लिए ऑस्कर जीतने के लिए सम्मानित किया। चिरंजीवी ने इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि उनकी उपलब्धि इतिहास में बनी रहेगी।

चिरंजीवी ने ट्वीट किया, ‘राम चरण के जन्मदिन पर परिजनों की उपस्थिति में हमारे ऑस्कर विजेताओं को सम्मानित करना एक सच्चा उत्सव था। भारतीय सिनेमा के लिए तेलुगु लोगों ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह इतिहास में दर्ज रहेगी।’


जहां एक तरफ तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एसएस राजामौली और उनकी पत्नी को शॉल और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी तस्वीर एमएम कीरावनी और उनकी पत्नी को सम्मानित किए जाने की है। इस मौके पर चिरंजीवी, उनकी पत्नी और राम चरण भी मौजूद थे।

बता दें कि 12 मार्च को 95 वें अकादमी पुरस्कार में फिल्म के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का पुरस्कार जीता था, जिसके बाद से देश का सीन गर्व से चौड़ा हो गया। सएस राजामौली की फिल्म आरआरआर चार मार्च 2022 को रिलीज हुई थी। इसे तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया था। फिल्म RRR 1920 के दशक में दो भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित है। इस फिल्म में आलिया भट्ट भी नजर आई थीं। वहीं, अजय देवगन ने कैमियो रोल निभाया था।

Share:

  • जब रास्‍ते में लगी थी तेज भूख, खाने के लिए गिड़गिड़ाया था अतीक का भाई अशरफ

    Wed Mar 29 , 2023
    प्रयागराज/बरेली (Prayagraj / Bareilly) । बाहुबली अतीक अहमद (ateek Ahmed) के भाई अशरफ अहमद (ashraf ahmed) को यूपी के बरेली जेल (Bareilly Jail) पहुंचा दिया गया है. यहां मीडिया से बात करते हुए अशरफ ने कहा है कि एक पुलिस अधिकारी (Police officer) ने जान से मारने की धमकी दी है. अशरफ ने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved