मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी हाउसफुल-5 (Housefull-5) में चित्रांगदा सिंह और डिनो मोरिया (Chitrangada Singh and Dino Morea) की एंट्री हुई है, जिसने फिल्म को और भी एंटरटेनिंग बना दिया है। चित्रांगदा और डिनो इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे। चित्रांगदा 2 महीने लंबे शेड्यूल की शूटिंग के लिए लंदन जाएंगी। शेड्यूल का एक हिस्सा क्रूज पर भी शूट किया जाएगा। हाउसफुल-5 की शूटिंग 15 सितंबर से शुरू होगी और इसका लंदन में 45 दिनों का मैराथन शेड्यूल होगा। डिनो भी जल्द ही लंदन में फिल्म की शूटिंग शुरू करनेवाले हैं।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved