img-fluid

गलवान घाटी वॉर ड्रामा फिल्म में सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी चित्रांगदा !

June 19, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman khan) अपनी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं। ‘सिकंदर’ (Sikandar) से मिले बड़े झटके के बाद, सलमान अपनी अगली फिल्म के साथ किसी भी तरह का समझौता करने के मूड में नहीं हैं। ऐसे में अब सलमान खान ने शूटआउट एट लोखंडवाला फेम डायरेक्टर अपूर्व लाखिया के साथ उनकी अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म के लिए हाथ मिला लिया है। इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल की भूमिका निभाएंगे। ये फिल्म गलवान घाटी वॉर ड्रामा पर बेस्ड है। वहीं, अब सलमान खान की फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस भी फाइनल हो गई हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो?

फिल्म में सलमान के साथ दिखेंगी ये एक्ट्रेस
एक रिपोर्ट के अनुसार, गलवान घाटी वॉर ड्रामा मूवी में सलमान खान के अपोजिट लीड रोल के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह को चुना गया है। यह पहली बार होगा जब सलमान और चित्रांगदा एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। चित्रांगदा को सुधीर मिश्रा की ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ में उनके शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘देसी बॉयज’ में भी अपनी दमदार एक्टिंग का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही चित्रांगदा ने ‘गब्बर इज बैक’ में अपने आइटम नंबर ‘आओ राजा’ के लिए खूब तारीफें बटोरीं।


निभाएंगे कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार
कथित तौर पर, अपकमिंग गलवान घाटी वॉर ड्रामा मूवी शिव अरूर और राहुल सिंह द्वारा लिखित उपन्यास, इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3 के गलवान चैप्टर पर आधारित है। फिल्म में सलमान खान कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभाते नजर आएंगे, जिन्होंने 2020 में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक संघर्ष के दौरान 16 बिहार रेजिमेंट का नेतृत्व किया था।

अपकमिंग फिल्में
सलमान खान के फिल्मों की बात करें तो गलवान घाटी वॉर ड्रामा मूवी के अलावा उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। गलवान घाटी वॉर ड्रामा मूवी के साथ-साथ सलमान खान किक 2, बजरंगी भाईजान 2, टाइगर वर्सेस पठान और दबंग 4 की को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, अभी सलमान की इन फिल्मों का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।

Share:

  • अब अंतरिक्ष में होगा दवाओं का निर्माण और... अमेरिकी स्पेस कंपनी लॉन्च करने जा रही है खास मिशन

    Thu Jun 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । अब वो वक्त दूर नहीं जब आपकी दवा(medicine)किसी फैक्ट्री(factory) से नहीं, बल्कि सीधा (directly)अंतरिक्ष से आएगी। अमेरिका की एक प्राइवेट (company)कंपनी Varda Space Industries ने ऐसा कमाल कर दिखाया है। कंपनी का चौथा मिशन W‑4 अब 21 जून को SpaceX रॉकेट के साथ लॉन्च होने जा रहा है। इस मिशन का मकसद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved