img-fluid

चोरल बोट क्लब को सुरक्षा के साथ संचालित करने की मिली अनुमति

July 08, 2025

शनिवार-रविवार को नुकसान में रहा बोट क्लब

इन्दौर। मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम (MP Tourism) के चोरल रिसोर्ट (Choral Resort) के बोट क्लब (Boat Club) को कलेक्टर (Collector) से सुरक्षा के साथ संचालन की अनुमति मिल गई है। अब यहां आने वाले पर्यटकों को निराश होकर नहीं लौटना होगा। शनिवार-रविवार को यहां का बोट क्लब पर्यटकों से गुलजार रहता है। रोक के कारण विभाग को काफी नुकसान उठाना पड़ा।



बीते दिनों कलेक्टर के पर्यटन स्थलों को लेकर जारी आदेश के बाद यहां के बोट क्लब को भी प्रशासन ने बंद करवा दिया था, जबकि विभाग के इंदौर रीजन का ये बोट क्लब पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है और इससे विभाग को अच्छी कमाई भी होती है। एक हफ्ते से भी ज्यादा समय तक ये बंद रहा, जिस कारण विभाग को काफी नुकसान उठाना पड़ा। आम दिनों में तो कम, लेकिन शनिवार-रविवार को विभाग को बोट क्लब से खासी कमाई होती है। इसके चलते प्रबंधन ने कलेक्टर से मिलकर बीते दिनों अपनी बात रखी थी कि हर बार मानसून से पहले और समय-समय पर राज्य स्तरीय कार्यशालाएं लेकर बोट क्लब के स्टाफ को सुरक्षा की ट्रेनिंग दी जाती है और साथ सभी मानकों का ध्यान भी रखा जाता है। ज्यादा तेज बारिश होने और पानी का लेवल बढऩे पर प्रबंधन खुद ही रीजन के सभी बोट क्लब बंद कर देता है। अब कलेक्टर से फिर संचालित करने की अनुमति मिल गई है। पर्यटकों का विशेष ध्यान रखने और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम के साथ संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि विभाग का ये बोट क्लब कई साल से चल रहा है। यहां जलपरी और स्पीड बोट रखी गई हैं। शनिवार और रविवार को हर दिन औसत कमाई 25 हजार से ज्यादा है। अब इसे फिर शुरू कर दिया गया है।

Share:

  • MP के 120 जेलों में बनेंगे 500 वीसी रूम, नए कानून के तहत त्वरित न्याय दिलाने की पहल

    Tue Jul 8 , 2025
      भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की जेलों (Jail) में न्याय प्रक्रिया (Justice Process) को तेज करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। प्रदेश की 120 जेलों में 500 नए वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) रूम बनाए जाएंगे। नए कानूनों के तहत विचाराधीन बंदियों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए यह पहल शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved