img-fluid

क्रिस लिन ने इस टी20 टूर्नामेंट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

December 31, 2025

डेस्क। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम जहां एक ओर इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलने में व्यस्त है, वहीं वहां की टी20 लीग (T20 League) बीबीएल भी खेली जा रही है, जिसमें दुनियाभर के खिलाड़ी (Players) खेल रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के ही एक बल्लेबाज ने इस लीग में ऐसा कारनामा कर दिया है, जो इससे पहले दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था। ​क्रिस लिन (Chris Lynn) बीबीएल में चार हजार रन बनाने वाले पहले और अकेले खिलाड़ी बन गए हैं।

बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट की टीम 19.4 ओवर में केवल 121 रन ही बना सकी। टीम अपने कोटे के पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और उससे दो बॉल पहले ही आउट हो गई। इसके बाद जब एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो ​क्रिस ​लिन ने पारी का आगाज किया। कुछ ही देर में उन्होंने इस लीग में अपने चार हजार रन पूरे करने में कामयाबी हासिल कर ली।


बीबीएल में वे पहले से ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 131 मैचों में चार हजार का आंकड़ा पार किया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एरॉन फिंच हैं, जिन्होंने 107 मैच खेलकर 3311 रन बनाए हैं। लिन दुनियाभर के बल्लेबाजों से काफी आगे हैं। क्रिस लिन दुनियाभर की टी20 लीग में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हैं।

साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली ​क्रिस लिन ने इस टीम के लिए अपना आखिरी मैच साल 2018 में खेला था। अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर क्रिस लिन ने 291 रन बनाए हैं। इसमें कोई शतक तो दूर, अर्धशतक तक नहीं है। अपने देश की टीम के लिए लिन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन टी20 में उन्होंने करीब 300 मैच खेलकर साढ़े आठ हजार से अधिक रन बनाए हैं। इसमें छह शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं। बीबीएल के जिस मैच में ​क्रिस लिन ने चार हजार रन पूरे किए, उसमें भी उनके बल्ले का जबरदस्त जलवा देखने के लिए मिला।

Share:

  • दक्षिण अफ्रीका में हुई दर्दनाक घटना, 41 युवकों की खतना के दौरान मौत

    Wed Dec 31 , 2025
    जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से हैरान करने वाला साथ ही दर्दनाक मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि नवंबर और दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में खतना प्रक्रियाओं (Circumcision Procedures) के कारण कम से कम 41 युवकों (Young Men) की मौत हो गई है। यहां खतना युवकों के लिए वयस्क (Adults) बनने का एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved