img-fluid

तारापुर परमाणु ऊर्जा स्टेशन में तैनात CISF गार्ड लापता, राइफल और 30 कारतूस भी साथ ले गया

September 04, 2022


नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पालघर स्थित तारापुर परमाणु ऊर्जा स्टेशन पर तैनात एक 35 वर्षीय विमानन सीआईएसएफ गार्ड अपनी राइफल और 30 कारतूस के साथ लापता हो गया है। तारापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम गठित कर जवान की तलाश शुरू कर दी है। तारापुर पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है।

कॉलोनी में यादव अकेले रहते थे: अधिकारी
वहीं अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि कॉलोनी में यादव अकेले रहते थे और अन्य कर्मियों को लगा कि कुछ समय बाद वह लौट आयेंगे लेकिन वहीं नहीं लौटे। उन्होंने कहा कि इस की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है। पुलिस एवं केंद्रीय एजेंसियां यादव की तलाश कर रही हैं।


जवान ने किया था नियम का उल्लंघन: सूत्र
बताया जा रहा है कि लापता जवान ने हथियार लेने के नियम का उल्लंघन किया था। जवान शिफ्ट शुरू होने से एक घंटे पहले अपना हथियार लेते हैं । यादव की शिफ्ट रात के नौ बजे से थी। लेकिन उसने रात 8 बजे हथियार इकट्ठा करने की बजाय उन्हें दोपहर में ही ले लिया। सूत्रों ने पुष्टि की कि चूंकि एसओपी का पालन नहीं किया गया था, इसलिए हथियार वितरण को संभालने वाले कुछ कर्मियों के खिलाफ आंतरिक जांच शुरू की गई है। अगर एसओपी का पालन किया जाता तो हथियारों के रखवाले यादव की ड्यूटी टाइमिंग चेक कर लेते और घटना को टाला जा सकता था।

Share:

  • सडक़ के डिवाइडर हटाकर गड्ढे के आसपास लगा दिए

    Sun Sep 4 , 2022
    सीवरेज के लिए लाइन बिछाने का काम, डिवाइडरों की जगह बदल दी इन्दौर। मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Square) पर पिछले चार, पांच दिनों से सीवरेज के कार्य के लिए लाइनें बिछाने की मशक्कत चल रही है और इसके लिए वहां बड़ा गड्ढा खोदा गया है। किसी प्रकार की दुर्घटना (Accident) ना हो, इसके लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved