
हैदराबाद। देश की प्रमुख वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के हैदराबाद परिसर (Hyderabad Campus) की सुरक्षा (Security) का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने अपने हाथों में ले लिया है। CISF के 64 कर्मियों को कंपनी की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है।
बता दें कि भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने कोरोना वायरस का टीका कोवैक्सीन(covaccine) विकसित किया है। लगभग एक सप्ताह पहले CISF के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की सुरक्षा की जिम्मेदारी अगले सप्ताह CISF को सौंप दी जाएगी। उन्होंने कहा था कि 14 जून से इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी की अगुवाई में कुल 64 सशस्त्र अधिकारी परिसर की सुरक्षा करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved