
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल जीवन मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपसचिव राजेश शाक्यवार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। शाक्यवार ने नल-जल योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृतियों सहित प्रदेश में मिशन को गति प्रदान करते हुए शासन स्तर पर उत्कृष्ट कार्य किया है।
इनको भी मिला प्रशस्ति पत्र मुख्यमंत्री चौहान ने संयुक्त संचालक वित्त अमृतलाल अहिरवार, अधीक्षण यंत्री अनुराग श्रीवास्तव तथा आलोक अग्रवाल, कार्यपालन यंत्री पंकज विजयवर्गीय, सहायक यंत्री मुकेश खरे, सहायक नोडल अधिकारी शिव मोहन सोनी, बुरहानपुर के कार्यपालन यंत्री प्रताप सिंह बुंदेला सहित नेपानगर, बालाघाट, इन्दौर, खरगोन, धार, बैतूल, उज्जैन और सीहोर के अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये।