
महू। महू (Mhow) एवं इंदौर (Indore) के बीच मंगलवार से सिटी बस (City Bus) का संचालन प्रारंभ हो जायेगा। मप्र के यशस्वी नगरीय प्रशासन मंत्री तथा महू से विशेष प्रेम रखने वाले कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) से गुरुवार को हुई चर्चा के बाद इस मामले को गंभीरता से संज्ञान लिया। उन्होंने AICTCL के संचालक को आदेशित किया की महू एवं इंदौर के मध्य सिटी बस चलाई जाए। ए आई सी टी सी एल द्वारा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी के निर्देश पर महू एवं इंदौर के बीच मंगलवार से सिटी बस का नियमित संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिससे डेली अप डाउनर्स को काफी राहत मिलेगी। ज्ञात हो की रेल्वे के मेगा ब्लॉक के कारण महू से ट्रेन का संचालन रोका गया है। कहने को यह 15 दिवस के लिए है किंतु कार्य की स्थिति देखते हुए संभवतः यह 15 दिवस से ज्यादा खिंच जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved