img-fluid

शहर के पास स्वच्छता का तमगा, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में नाक कटी

November 03, 2025

  • ओडीएफ मुक्त शहर की तर्ज पर स्वच्छता के लिए फिर हल्ला बोल
  • 32 पंचायतों को दिए थे सख्त निर्देश,अब वास्तिविकता जानने पहुंच रहे गली-गली

इंदौर। इंदौर शहर स्वच्छता में आठ बार अपना परचम लहरा चुका है, लेकिन अब भी ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी नासूर बनी हुई है। पूर्व अधिकारियों ने इंदौर जिले को ओडीएफ मुक्त करने के लिए सुबह 4 बजे से ही ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करने की पद्धति अपनाई थी। इसके बाद अब एक बार फिर स्वच्छता के लिए हल्ला बोल अभियान शुरू हुआ है। जिला पंचायत सीईओ सुबह तडक़े ग्रामीण क्षेत्र की गलियों में दौरा कर रहे हैं। आज धार की बांक, सिंहासा, कलारिया, घाटा- बिल्लोद में छापामार कार्रवाई की।

इंदौर ग्रामीण व शहरी सीमा और हाइवे स्थित ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के लिए हल्ला बोल शुरू हुआ। स्वच्छता गतिविधियों का जायजा लेने के जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन हर दिन सुबह ग्रामों में छापामार कार्रवाई कर रहे हैं। कल देवगुराडिय़ा गांव की गलियों का निरीक्षक किया गया था। निरीक्षण में सनावदिया रोड पर कचरे के ढेर पाए जाने पर कर्मचारियों की क्लास लगाई और तत्काल मशीन बुलवाकर सफाई कराई गई। आज टीम ने धार रोड पर कचरा बिखरा देखा। कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों द्वारा भ्रमण कर पहले से पड़े कचरे के ढेरों को चिन्हित कर सफाई कराई गई। शासकीय अमले के साथ मिलकर ग्रामीणों ने बही बढ़चढक़र हिस्सा लिया गांवो को स्वच्छ बनाने के लिए घरों से निकलकर गलियों और रोड साइड की सफाई शुरू कराई।

कचरे का बंटवारा भी बारीकी से जांचा

सीईओ जैन ने 20 टन कचरा उज्जैन रोड व मांगलिया क्षेत्र से साफ कराया गया। कचरे की छटाई प्रक्रिया अनुसार कार्य नहीं करने से काम कर रहे एनजीओ को चेतावनी दी गई कि यदि एक सप्ताह में सुधार कर मानक प्रक्रिया अनुसार कार्य नहीं किया तो संस्था को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत खुड़ैल खुर्द में पाया गया कि ग्राम पंचायत में कचरा गाड़ी बंद है। इस हेतु पंचायत सचिव को कार्य मे रुचि नही लेने से नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत काजी पलासिया क्षेत्र में कचरे के ढेर पाए गए। ग्राम पंचायत खुड़ैल खुर्द में रहवासियों ने अवगत कराया कि फैक्ट्री का दूषित पानी नदी में डाल रहे हैं। इस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दंडात्मक कार्रवाई करने एवं इसकी रोकथाम के निर्देश दिए गए।

एक माह चलेगा अभियान

सीईओ जैन ने बताया कि आज से चिन्हित 32 पंचायतो में स्वछता को लेकर काम किया जाएगा, जो कि लगातार एक माह तक जारी रहेगी। 21 जिलास्तरीय अधिकारियों एवं 30 खंडस्तरीय अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त किया गया है। आगामी एक माह में इन ग्राम पंचायतों में स्वच्छता की स्थायी व्यवस्था निर्मित कर स्वछता को स्थायी बनाया जाएगा। भ्रमण में परियोजना अधिकारी मुकेश वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत इंदौर अशोक मालवीय पीसीओ एवं पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे । ज्ञात हो कि सीईओ जिला पंचायत द्वारा शहरी सीमा एवं हाइवे स्थित पंचायतो में गंदगी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुऐ ऐसी 32 पंचायतो के सचिव,सरपंच एवं अन्य अधिकरियों की बैठक आयोजित कर सख्त निर्देश दिए थे।

Share:

  • गलत नपती और निशान लगाने को लेकर नेहरू नगर के भडक़े रहवासी पहुंचे महापौर के पास 

    Mon Nov 3 , 2025
    इंदौर। नगर निगम द्वारा लक्ष्मी मेमोरियल से लेकर अटल द्वार तक की सडक़ को चौड़ी करने को लेकर दो दिन पहले नेहरू नगर की सडक़ों पर बने मकान, दुकानों पर नपती कर निशान लगाने की कार्रवाई की थी। निशान लगान से रहवासी भडक़ गए और उनका कहना था कि गलत नपती और निशान लगाए गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved