
गंजबासौदा। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध जुआ, सट्टा धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया है। आदेश के पालन में सिटी थाना पुलिस वीरेन्द्र परमार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सरस्वती शिशु मंदिर के पास एक हरे रंग थैले में शराब रखकर बेच रहा है। सूचना मिलने पर वीरेन्द्र परमार ने जाकर घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकडकर चैक किया। जिसके पास 18 पाव देसी व अंग्रेजी कीमती 1800 रुपए मिले। जिस पर थाना में 34 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्द किया गया। इसके साथी छ: गिरप्तारी वारंटो की तामीली भी गई है।
वहीं दूसरे प्रकरण में आरोपी उदयकुमार निवासी हाटखेडा ग्यारसपुर से 19 पाव लाल देशी मसाला तथा अंग्रेजी जिप्सी जिसकी कीमत 1900 रुपये नगदी जब्त किए गए। शिवरतन मांझी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सरस्वती शिशु मंदिर के पास एक हरे रंग थैले में शराब रखकर वेच रहा है। सूचना मिलने पर तत्काल शिवरतन मांझी ने पुलिस बल लायक सिंह, अंकिता, प्रिंयका मौर्य ने घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर चैक किया जिसके पास 19 पाव देसी व अंग्रेजी कीमती 1900 रुपए मिले। जिस पर सिटी थाना में 34 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्द किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved