
इन्दौर। इंदौर (Indore) कभी किसी काम में पीछे नहीं रहता और इसी संकल्प के साथ इंदौर जल संरक्षण (Water conservation) के क्षेत्र में भी लगातार काम कर रहा है। इसी अभियान में शहर के कुएं और बावड़ी (wells and stepwells) की सफाई के साथ उनके संरक्षण का काम किया गया है, ताकि आने वाले समय के लिए पानी का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।
यह बात महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सुबह ‘सेव वाटर साइक्लोथॉन’ के दौरान कही। इसका आयोजन श्री अटलबिहारी वाजपेयी क्षेत्रीय उद्यान (रीजनल पार्क) से किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव के जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर निगम इंदौर लगातार जल संरक्षण और वर्षा जल संग्रहण की दिशा में काम कर रहा है। आज साइक्लोथॉन से भी यही संदेश दिया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक मधु वर्मा ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले सभी शामिल को पानी सहेजने की शपथ दिलाई गई। शहर के सैकड़ों साइकिलिस्ट शामिल हुए। जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू बताया कि साइक्लोथॉन दो कैटेगरी 10 और 15 किलोमीटर में हुई। पहली रीजनल पार्क से शुरू होकर जीपीओ चौराहा होते हुए फिर रीजनल पार्क पर खत्म हुई, तो दूसरी कैटेगरी रीजनल पार्क से शुरू होकर जीपीओ चौराहा, राजबाड़ा, कलेक्टर चौराहा, चोइथराम चौराहा होते हुए रीजनल पार्क पहुंची। इस दौरान स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, पार्षद सुनीता सुनील हार्डिया, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया भी उपस्थित रहे।
बीआरटीएस में बस और साइकिल एक साथ
सभी प्रतिभागियों को विशेष डिजाइन वाली टी-शर्ट, कैप दी गई। आयोजन स्थल पर जल संरक्षण से संबंधित प्रदर्शनी तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल भी लगाया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और अन्य अतिथियों ने भी कुछ दूर तक साइकिल चलाई। साइक्लोथॉन बीआरटीएस में हुई। इस दौरान प्रतिभागी साइकिल चलाते रहे और एक ओर आई-बस भी चलती रही, तो बीआरटीएस के बाहर साथ ही साथ महापौर और अधिकारियों की गाडिय़ां भी चलती रहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved