रायपुर/जांजगीर-चांपा । छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में नगर सैनिक की हत्या का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवागढ़ थाने में पदस्थ नगर सैनिक रज्जू प्रसाद तिवारी गुरुवार की रात ड्यूटी करके वापस लौट रहा था, उसी समय अवरीद और अमोरा इलाके के बीच अज्ञात आरोपित ने उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved