img-fluid

शहर के रैपिडो चालक साइबर ठगों के निशाने पर

February 20, 2024

  • हर माह एक दर्जन से अधिक हो रहे ठगी का शिकार

इंदौर। एयरपोर्ट से पत्नी के लिए रैपिडो बुक करने के बहाने एक रैपिडो चालक के साथ 50 हजार रुपए की ठगी हो गई। मामला क्राइम ब्रांच पहुंचा है। बताते हैं कि हर माह शहर के एक दर्जन रैपिडो चालक ठगों का शिकार बन रहे हैं। कल रिंकू जायसवाल नामक एक रैपिडो चालक क्राइम ब्रांच पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई कि उसके साथ ठगी हो गई। उसे एक व्यक्ति ने एयरपोर्ट से पत्नी को लाने के लिए रैपिडो बुक की। फिर बुक करने वाले ने कहा कि तुम्हारा खाता नंबर डाल दो, एडवांस पैसा जमा कर देता हूं। फिर खाते में दो हजार रुपए डालने का एक फर्जी मैसेज भेजा।

उसके बाद कहा कि तुम्हारे खाते में ज्यादा पैसे डल गए हैं, तुम मेरे खाते में डालो। इस पर रैपिडो चालक ने दो हजार रुपए डाले तो बोला कि आए नहीं हैं, फिर डालो। फिर एक अन्य खाते में डालने को बोला। ऐसा कर उससे कई बार ट्रांजेक्शन करवा लिए, जिसके बाद उसके खाते से कई किस्तों में 50 हजार रुपए निकल गए। जब उसे बैंक से मैसेज आया तो पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया। बताते हैं कि कुछ माह से लगातार साइबर ठग इंदौर के रैपिडो चालकों को शिकार बना रहे हैं। हर माह एक दर्जन से अधिक रैपिडो चालक शिकायत करने क्राइम ब्रांच पहुंच रहे हैं।

Share:

  • श्रीनगर जा रहा विमान तूफान में फंसा तो यात्री चीख पड़े

    Tue Feb 20 , 2024
    नई दिल्ली। दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की प्लाइट तूफानी हवाओं में फंस गई और हवा में हिचकोले खाने लगी। विमान के डगमगाने से उसमें बैठे यात्री चीखने लगे। कुछ यात्री विमान में ही पूजा-अर्चना और सलामती की दुआएं पढऩे लगे। घटना के बाद यात्रियों का कहना है कि उन्हें ऐसा लग रहा था […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved