img-fluid

बुरहानपुर के असीरगढ़ किले में सिक्के मिलने का दावा, मोबाइल की टॉर्च से देर रात खुदाई करते ग्रामीण

March 08, 2025

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर जिले (Burhanpur District) से 20 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक असीरगढ़ किले (Asirgarh Fort) के लिए मशहूर असीर गांव आजकल खजाने के लिए खेतों में हो रही खुदाई के लिए काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. चार महीने पहले यहां खेतों में खजाना सोने के सिक्के (Gold Coin) होने की अफवाह फैलने पर लोगों ने यहां खेत की खुदाई की थी. अब पिछले तीन दिन से फिर यहां खुदाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

इन वीडियो में सैकड़ों लोगों की भीड़ आधी रात को मोबाइल टॉर्च के उजाले में खेतों को खोद रही है. दावा है कि यहां सोने के सिक्के मिल रहे हैं. वहीं वीडियो सामने आने पर निंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. यहां लोग तो नहीं मिले लेकिन हर तरफ खोदे गए गड्ढे नजर आए.


देश में अलग पहचान रखने वाले असीरगढ़ किले का एक बड़ा इतिहास रहा है. उसके के आसपास खेत मे लोग खजाने की खोज के लिए खेतों में खुदाई कर रहे हैं. कुछ माह पहले भी यहां से ऐसी ही तस्वीरें सामने आई थीं. तब भी पुलिस प्रशासन ने इससे इनकार किया था. अब एक बार फिर अफवाह के बाद यहां खुदाई के वीडियो सामने आए हैं. पुलिस इसे भी पुराने गड्ढे बता रही है, लेकिन जो वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं, इससे साफ है कि कुछ दिन में ही यहां खुदाई हुई है.

बुरहानपुर जिले कर असीरगढ़ निवासी वसीम खान ने बताया कि हारून सेठ का खेत है सोने के सिक्के निकल रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है शाम सात बजे बाद से खेतों में लोग पहुंच जाते हैं और रात तीन बजे भीड़ खुदाई करती है. इसके चलते खेत मालिक भी परेशान हैं. वहीं बुरहानपुर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि आप लोगो ने बात संज्ञान मे आई है. जांच करवाते हैं. खुदाई करते कोई मिलता है तो कार्रवाई करेंगे.

Share:

  • 'चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता', सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का बड़ा बयान

    Sat Mar 8 , 2025
    नई दिल्ली: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को चीन और पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता. वहीं, पाकिस्तान को लेकर जनरल द्विवेदी ने कहा कि वह आतंकवाद रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved