
नई दिल्ली । दिल्ली के मंडावली इलाके में (In Delhi’s Mandawali Area) अधिकारियों द्वारा (By the Authorities) एक मंदिर के अतिक्रमण को हटाने के दौरान (During Removal of A Temple Encroachment) पुलिस और स्थानीय निवासियों के बीच (Between Police and Local Residents) झड़प हो गई (Happened Clash) । झड़प के बाद कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने आसपास के क्षेत्र में बैरिकेड्स भी लगा दिए हैं। स्थानीय लोग गुरुवार सुबह से ही इस कदम के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved