
श्रीनगर। सुरक्षाबल (Security Force) के जवान (Army Jawan) द्वारा अपने ही साथियों पर फायरिंग करने का एक और दुखद मामला सामने आया है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch of Jammu and Kashmir) के सुरनकोट में 156 टेरिटोरियल बटालियन में सैनिकों के बीच हुई आपसी झड़प के बाद दो जवानों की मौत हो गई है और तीन घायल हो गए हैं। यह घटना शुक्रवार को सुबह 5.30 बजे की है जब किसी बात को लेकर जवानों के बीच में आपसी विवाद हुआ और उनमें से एक ने तीन साथियों पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद एक जवान की मौत हो गई है।
गोली चलाने वाले सैनिक ने खुद भी अपने पेट में गोली मार ली। जिसके बाद उसकी भी मौत हो गई है। वहीं, घटना में घायल दो अन्य जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। सेना की ओर से इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। फिलहाल इस मामले की पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। यह भी पता नहीं चल पाया है कि जवानों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ कि बात गोली चालने तक पहुंच गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved